Sports Desk. पाकिस्तान के बैट्समैन बाबर आजम (Babar Azam resigned) ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बाबर के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में शान मसूद और टी20 इंटरनेशनल में शाहीन शाह अफरीदी कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. बाबर ने सोशल मीडिया x पर लिखा है कि “ये मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि ये इसके लिए सही वक़्त है.”

दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल आ गया है. बता दें कि बाबर की कप्तानी में ही पाकिस्तान टीम इस बार भारत की मेजबानी वाले वर्ल्ड कप में उतरी थी. वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही खराब प्रदर्शन के बाद आजम पर कप्तानी छोड़ने का दबाव था और आखिरकार उन्होंने ये फैसला ले लिया है.

बाबर खुद भी बैटिंग में खास कमाल नहीं दिखा सके थे. ऐसे में कई दिग्गजों और फैन्स ने उनकी जमकर आलोचना की थी. बाबर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कप्तानी से इस्तीफा देने की जानकारी दी है. उन्होंने पहली बार मिली कप्तानी के वाकये को याद किया और कहा कि आज तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. हालांकि उन्होंने बताया है कि वो तीनों फॉर्मेट में बतौर प्लेयर खेलते रहेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें