लखनऊ।बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत बाकी सभी 12 आरोपियों को सीबीआई के विशेष कोर्ट ने ज़मानत दे दी है. आरोपियों के वकील ने आरोपों को खारिज करने की मांग की. कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. सभी को 20 हज़ार के निजी मुचलके पर ज़मानत मिली है.
इससे पहले सुबह से ही गहमा गहमी का माहौल था. बीजेपी के सभी बड़े नेता वीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आडवाणी से मुलाकात की. सीबीआई कोर्ट में जैसे ही सभी बीजेपी पहुंचना शुरु हुए कोर्ट के बाहर नारे लगने शुरु हो गए.कोर्ट में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती,साध्वी ऋतंभरा और विनय कटियार पहुंचे थे.
इस बीच साक्षी महाराज ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत राममंदिर का निर्माण नहीं रोक सकती. उन्होंने विवादित ढांचे को बाबरी मस्जिद न कहकर राम जन्मभूमि कहने को कहा.