शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के भौंती थाना अंतर्गत मनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैर की जगह सींग वाला बच्चा जन्मा है। बच्चा का मल-मूत्र द्वार भी नहीं है। बावजूद इसके 24 घंटे बीतने के बाद भी बच्चा स्वस्थ है। नवजात के दो हाथ और सिर नॉर्मल इंसान की ही तरह है। लेकिन दोनों पैर एक दूसरे से गैंडा के सींग की तरह जुड़े हुए हैं। बच्चे को जन्म के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने तत्काल जच्चा बच्चा को शिवपुरी जिला अस्पताल (Shivpuri District Hospital)रेफर कर दिया। अस्पताल के एसएनसीयू में नवजात को विशेष डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

Big Crime Breaking: MP में नाबालिग से गैंगरेप, एक नाबालिग समेत तीन युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, सभी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पिछोर ब्लॉक के भोड़न गांव की रहने वाली भावना पत्नी अरविंद्र पाल को प्रवस पीड़ा के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा में शुक्रवार शाम 7 बजे भर्ती कराया गया था। लगभग 7:30 बजे प्रसूता भावना ने एक नवजात को जन्म दिया। लेकिन जन्मा नवजात सामान्य नहीं था। नवजात में जन्मजात विकृति के साथ पैदा हुआ था। नवजात सामान्य न होने की बजह से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा में पदस्थ डॉक्टर रजत जैन ने जच्चा बच्चा को शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भावना अरविंद पाल का यह पहला बच्चा है, जो जन्मजात विकृति के साथ पैदा हुआ है।

MP Riti Pathak Viral Video: बेरोजगार युवक के सवाल पर भड़कीं सांसद रीती पाठक, युवक को अपने रास्ते से हटाते हुए बोली- ये तुम्हारी साजिश है

एसएनसीयू के डॉक्टर विनोद गोलिया ने बताया कि नवजात जन्मजात विकृति के साथ पैदा हुआ है बच्चे का वजन 1 किलो 48 ग्राम है, जो सामान्य से भी कम है। इसके साथ ही नवजात के मल मूत्र द्वार भी नहीं है। डॉक्टर का कहना था ऐसे केसों में गर्भवती सही समय पर अपनी जांच नहीं करवाती हैं। इसके चलते ऐसी घटनाएं सामने आ जाती है।अगर समय से पहले गर्भवती ने जांच करवाई होती तो इस प्रकार से विकसित नवजात नहीं जन्म लेता। हालांकि बच्चे की मां भावना का स्वास्थ्य सामान्य है।

मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus