Ram Charan wife Upasana baby shower ceremony: साउथ सुपरस्टार Ram Charan और उनकी पत्नी Upasana Kamineni जल्द पैरंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में Upasana की गोद भराई रस्म हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई है. रामचरण और Upasana अपने पहले बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वह उसके वेलकम करने की पूरी तैयारियां कर चुके हैं.

Upasana ने अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट में कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें गोद भराई रस्म में उनकी सासू मां के साथ भी उनकी एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में सासू मां Upasana पर प्यार बरसा रही हैं और उन्हें बड़े ही दुलार से किस करते हुए नजर आ रही हैं.

इसके अलावा कुछ फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं जो Upasana को विश हुए दिख रहे हैं. गोद भराई रस्म में Upasana बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. उन्होंने प्रिंटेड फ्लोरा कलर का ड्रेस पहना हुआ है. लाल दुपट्टा उन पर काफी सुंदर लग रहा है.

हल्का मेकअप करते हुए उन्होंने खुद को काफी स्टाइलिश लुक में रखा हुआ है.एक तस्वीर में Upasana के साथ उनकी दोस्त और रामचरण भी नजर आ रहे हैं.

बता दें Upasana और रामचरण ने लव मैरिज करी थी. दोनों ही काफी अच्छे दोस्त थे. कॉलेज में साथ पढ़ाई करने के दौरान ही एक दूसरे से मुलाकात हुई और रिश्ता प्यार में बदल गया. लबे समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी की. अब 11 साल बाद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus