सत्या राजपूत, रायपुर. राजधानी के तेलीबांधा स्थित बेबीलॉन टावर में भीषण आग लगने से कई लोग बिल्डिंग में फंसे हुए हैं. Babylon Tower के तीसरे माले में आग लगी है. बताया जा रहा कि यह आग बी विंग में लगी है. इसके चलते टॉप फ्लोर ए विंग पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में आधा दर्जन से अधिक लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बेबीलॉन टावर के बी विंग में भी कुछ ऑफिस स्थित हैं. वहां भी कुछ लोग फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह और एसडीएम नंदकुमार चौबे मौके पर पहुंचे हैं. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी है. भीषण आग की लपटें ऊपर तक जा रही है, जिसके कारण कोई भी व्यक्ति नीचे नहीं आ पा रहे हैं. कई लोग खिड़की के तरफ से नीचे उतरकर अपनी जान बचाई है.


पुलिस और दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एसएसपी और कलेक्टर रेस्क्यू की मानिटरिंग कर रहे हैं.
लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा : कलेक्टर
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया, रेस्क्यू कार्य जारी है. बहुत सारे लोगों को निकाला जा चुका है. फिलहाल हमारे SDM एवं अन्य अधिकारी अंदर गए हुए हैं. अभी तक कोई हताहत नहीं हुई है. आग के कारण बेबीलॉन टावर में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें