स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट का एक दौर था जब वेस्टइंडीज के सामने कोई भी टीम नहीं टिकती थी. क्या इंडिया और क्या ऑस्ट्रेलिया इस टीम के सामने किसी की नहीं चलती थी और इसी का नतीजा था कि इस टीम ने शुरुआती दो वर्ल्ड कप में अपनी धाक जमाई लेकिन अब इसी टीम का बुरा दौर चल रहा है. वेस्टइंडीज को अगर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है तो इसके लिए क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे और अगर वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी तो फिर क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
वर्ल्ड कप में 10 टीम लेंगी हिस्सा
आईसीसी के नए नियम के मुताबिक 2019 वर्ल्ड कप में 10 टीम हिस्सा लेंगी. जिसमें मेजबान इंग्लैंड के अलावा वनडे रैंकिंग की टॉप सात टीमों ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए एंट्री का टिकट हासिल कर लिया है लेकिन वेस्टइंडीज इस क्राइटेरिया से बाहर रहा जिसकी वजह से अब उसे अगर वर्ल्ड कप 2019 खेलना है तो क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे. इसके अलावा इसके फाइनल तक का सफर भी तय करना होगा. तभी वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2019 का टिकट हासिल कर सकेगी.
जानिए रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई करने की आखिरी तारीख
आईसीसी रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2017 तक की थी. जिसमें वेस्टइंडीज उस क्राइटेरिया तक पहुंचने में असफल रहा. वेस्टइंडीज के अलावा अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम भी क्वालीफाई करने से चूक गए थे.
यहां खेले जाएंगे क्वालीफायर मुकाबले
क्वालीफायर मुकाबला 4 मार्च से 25 मार्च के बीच जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे. अफगानिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के अलावा आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग में टॉप फोर पोजिशन पर रहने वाले हांगकांग, नीदरलैंड और पापुआ न्यूगिनी भी क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा इस क्वालीफायर में बाकी की दो और टीम कौन सी होगी इसका फैसला नामीबिया में 8 से 15 फरवरी के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन दो मैचेस से होगा. जिसमें कनाडा, कीनिया, नामीबिया, नेपाल, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात की टीम हिस्सा लेंगी.
इस तरह होगा टूर्नामेंट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को 5-5 टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप ए- इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, आयरलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यूगिनी, और आईसीसी वर्ल्ड कप लीग डिवीजन दो की विजेता टीम शामिल होगी.
ग्रुप बी- इस ग्रुप में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, हांगकांग और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग डिवीजन दो की उपविजेता टीम शामिल होगी.
ग्रुप राउंड मुकाबले में सभी टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी, सभी ग्रुप से टॉप तीन टीम सुपर सिक्स में जाएंगी, ग्रुप राउंड में एक दूसरे से नहीं भिड़ने वाली टीम सुपर सिक्स में आमने-सामने होंगी, फाइनल में पहुंचने वाली टीम वर्ल्ड कप में जगह बनाएगी.