स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 126 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स ने जीता मुकाबला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 125 रन बनाए चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा रन 30 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी खेली इसके अलावा 28 रन कप्तान धोनी ने बनाया, हालांकि रन आउट हो गए, 22 रन सैम कुर्रन ने बनाया फाफ डू प्लेसिस 10 रन बनाकर आउट हुए वाटसन 8 रन बनाकर आउट हुए रायडू 13 रन बनाकर आउट हुए कहा जाए तो एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी ऑर्डर ध्वस्त हो गई चरमरा गई।

बल्लेबाजों ने एक बार फिर से टीम को बहुत निराश किया जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बड़ा टारगेट सेट करने में नाकाम साबित हुई।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी का नजारा पेश किया और चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बड़ा टारगेट सेट नहीं करने दिया, राजस्थान रॉयल्स की ओर से आर्चर, कार्तिक त्यागी, तेवतिया और श्रेयस गोपाल चारो गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।

126 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने टारगेट को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने बटलर ने एक बार फिर से शानदार पारी खेली और 48 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए, बटलर ने पारी में 7 चौके और 2 सिक्सर भी लगाए। इसके अलावा स्टोक्स ने 19 रन बनाए, संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल सके, रॉबिन उथप्पा ने 4 रन बनाए, और कप्तान स्टीवन स्मिथ 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों में दो विकेट चाहर ने लिए एक विकेट हेजलवुड को मिला।

और इस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।