रामचरित मानस पर बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर अभी विवाद थमा नहीं था कि अब उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी नेता और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि तुलसी दास रचित रामायण को प्रतिबंधित करना चाहिए.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस दकियानूसी साहित्य में पिछड़ों और दलितों को गाली दी गई हो उसे प्रतिबंधित होना चाहिए. अगर सरकार तुलसीदास की रामायण को प्रतिबंधित नहीं कर सकती तो उन श्लोको को रामायण से निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसमें यह सब बातें लिखी हैं 90% आबादी वाली जनसंख्या के बारे में गलत बातें लिखी गई हैं. 50 फीसद आबादी वाली महिलाओं को लेकर भी तुलसीदास रचित रामायण में आपत्तिजनक बातें लिखी गई.
इसे भी पढ़ें- BJP की बैठक में बोले भूपेंद्र चौधरी, UP ने गुलामी को जंजीरों से मुक्त करने के लिए अनगिनत बलिदान किए
स्वामी प्रसाद ने कहा कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश हैं, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- VHP उपाध्यक्ष चंपत राय का बयान, राम मंदिर कोष पर सवाल उठाने वाले कोर्ट जाए
स्वामी प्रसाद ने ये भी कहा कि ब्राह्मण भले ही दुराचारी, अनपढ़ या गंवार हो, लेकिन वह ब्राह्मण है. उसको पूजनीय कहा गया है, लेकिन शूद्र कितना भी पढ़ा-लिखा या ज्ञानी हो. उसका सम्मान मत करिए. क्या यही धर्म है? अगर, धर्म यही है, तो मैं ऐसे धर्म को नमस्कार करता हूं. जो धर्म हमारा सत्यानाश चाहता है, उसका सत्यानाश हो.
इसे भी पढ़ें- पत्नी से विवाद होने पर युवक ने किया धर्म परिवर्तन, मुकेश से बना अब्दुल हुसैन
गौरतलब है कि 11 जनवरी को बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि ‘रामायण’ पर आधारित एक महाकाव्य हिंदू धर्म पुस्तक ‘रामचरितमानस’ समाज में नफरत फैलाती है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘रामचरितमानस और मनु स्मृति को समाज को विभाजित करने वाली पुस्तकें बताया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक