बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मंगलवार सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे खाई में गिर गई. जिससे हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. फिलहाल हादसे में किसी के गंभीर होने की सूचना नहीं है. सभी बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर 3 सालों तक युवती से रेप, आरोपी के घर पहुंची पीड़िता के साथ हुई मारपीट
दरअसल, पूरी घटना कोतवाली बिसौली क्षेत्र की है. जहां बच्चों से भरी स्कूल जा रही एक बास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. वहां आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों और स्थानीय नागरिकों ने दौड़कर बस के अंदर फसे बच्चों को बाहर निकाला. वहीं सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया. हादसे के बाद अभिभावकों में काफी नाराज हैं. अभिभावकों ने स्कूल बस में कमियां और चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- होटल में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, पुलिस ने स्कूली ड्रेस में दो छात्राओं को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे बिसौली थाना क्षेत्र स्थित भटपुरा पिनेकल स्कूल की बस नौलीहराथपुर मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई. इस दुर्घटना में करीब 12 बच्चों को चोटें आई हैं, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें- Video : बदमाशों के हौसले बुलंद, बंदूक के दम पर महिला से लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक