पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) का गाना ‘बदो बदी’ इस समय काफी चर्चा में है. इस गाने के कारण चाहत फतेह अली खान भारत में छा गए थे. गाने को लेकर कई मीम्स और खूब रील सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा था. लेकिन अब इस फेमस गाने को Youtube से हटा दिया गया है.

गाने को Youtube से क्यों हटाया गया

बता दें कि गाने के सिंगर चाहत फतेह अली खान को भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. फिर भी चाहत फतेह अली खान को इस गाने से भारत में अच्छी-खासी पहचान मिल गई. लेकिन अब इस गाने को कॉपी स्ट्राइक की वजह से Youtube से डिलीट कर दिया गया है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

ये गाना साल 1973 में आई नूरजहां की फिल्म बनारसी ठग (Banarasi Thug) के गाने की कॉपी था. जिसे फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) ने अलग सुर-ताल में गाकर इसे पूरी दुनिया में फैला दिया था. लेकिन नूरजहां के गाने की कॉपी होने की वजह से Youtube ने इसे अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

28 मिलियन व्यूज मिले थे इस गाने को

इस गाने को फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) ने इतना अजीबो-गरीब तरीके से गाया है कि लोग इसे सुनने के बाद उन्हें काफी ट्रोल कर रहे थे. अजीबो-गरीब होने के बाद भी इस गाने को यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था. यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाले गानों में से एक बन गया था. ‘बदो बदी’ गाना न सिर्फ भारत में बल्कि यह पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत पूरे दक्षिण एशिया में वायरल हुआ था.