रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा निवासी हसदेव दिरदो को सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया है. इस वक्त ‘बचपन का प्यार’ गाना सभी के जुबान पर है. बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह के साथ सहदेव दिरदो जल्द ही एल्बम में नजर आएगा. हसदेव चंड़ीगढ़ में बदशाह से मिल चुका है. अब इन दोनों की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. बादशाह ने सहदेव के साथ तस्वीर साझा किया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल बदशाह ने सहदेव दिरदो के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. दोनों इसमें मस्ती भरा पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. बादशाह ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘बचपन का प्यार जल्द आ रहा है.’ यानी दोनों का गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है.
Bachpan ka pyaar 👫
Coming soon pic.twitter.com/yfukpC95X3— BADSHAH (@Its_Badshah) August 2, 2021
सहदेव दिरदो जल्द ही इंडियन आइडल में नजर आएंगे. इंडियन आइडल की टीम ने सहदेव को कॉल कर शो में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आमंत्रित किया है. जल्द ही मुंबई जाने की तारीख तय की जाएगी. सहदेव के परिचित पिंटु विश्वकर्मा ने कहा कि इंडियन आइडल की टीम ने सहदेव को कॉल मुंबई बुलाया है.
बता दें कि बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे… गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को सुकमा के रहने वाले बालक सहदेव दिरदो ने अपने स्कूल में 2 साल पहले गाया था. सहदेव दिरदो ने साल 2019 में अपने स्कूल में बचपन का प्यार गाया था और उनके टीचर ने इसको रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद यह बॉलीवुड रैंपर बादशाह तक पहुंचा. इससे बादशाह बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने सहदेव को चंड़ीगढ़ बुला लिया. जहां बादशाह ने उसके साथ गाना रिकॉर्ड किया है.
सहदेव के गाने का जादू आज सोशल मीडिया पर चल रहा है. बच्चे के इस अंदाज ने लाखों लोगों का दिल चुरा लिया है. इन दिनों यह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के इंस्टाग्राम रील्स भी बना रहे हैं. बता दें कि सहदेव की खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले अपने पाठकों तक पहुंचाया था. जिसके बाद यह खबर खूब वायरल हुई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus