हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ बदमाशों का पुलिस को जरा भी डर नहीं है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां पेट्रोल पंप तेल भरवा रहे शख्स के स्कूटी की डिग्गी से दो बदमाशों ने पैसों से भरा बैग पार कर दिया। हैरानी वाली बात तो यह है कि यह सब पीड़ित शख्स की आंखों के सामने हुआ। 

गुरु के नाम पर कलंक: स्टूडेंट्स के साथ टीचर ने की अश्लील हरकत, गर्ल्स टॉयलेट में घुसने का आरोप, शिकायत करने पर परिजनों को दी फेल करने की धमकी

जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया उसमे देखा जा सकता है, कि उठाईगिरी का शिकार हुआ शख्स फोन में बात कर रहा था, तभी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे बाइक सवार दो युवक पहुंचे और डिग्गी में रखा बैग उड़ा ले गए। सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने स्वतः मामले का संज्ञान लिया। पुलिस फरियादी और आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है… थाने से कोर्ट तक ये नारा लगाते पहुंचे आरोपी, देखें VIDEO  

बता दें कि 2 दिन पहले इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित आनंद पेट्रोल पंप पर एक एक्टिवा सवार से बैग चोरी कर कर ले जाने का मामला सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसका  सीसीटीवी वीडियो जमकर वायरल हुआ था। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश एक्टिवा सवार के पैसे चोरी कर भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक्टिवा सवार उन बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा भी करता है। इस पूरे मामले में छोटी ग्वालटोली पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H