दिल्ली. आतंकी संगठन आईएस का प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी पिछले पांच वर्षों में पहली बार दिखाई दिया है। आईएस की ओर से जारी प्रोपेगैंडा वीडियो में बगदादी ने मारे गए आतंकियों का बदला लेने की कसम खाई है।
इससे पहले बगदादी ने जुलाई 2014 में इराक के मोसुल में ग्रेट मस्जिद में अपना अंतिम उपदेश दिया था। आईएस की मौजूदगी की घोषणा करने के बाद वह किसी अन्य वीडियो में दिखाई नहीं दिया था। वीडियो में बगदादी भूरी दाढ़ी में नजर आ रहा है। बगदादी इस वीडियो में पूर्वी सीरिया की बात कर रहा है। ये वही इलाका है जहां पिछले महीने बागोज पर कब्जे की लड़ाई खत्म हुई है। वीडियो में बगदादी कह रहा है, बागोज की लड़ाई खत्म हो गई है। वीडियो में उसके सामने तीन लोग बैठे हैं जिनका चेहरा ढ़का हुआ है।
गौरतलब है कि बागूज की लड़ाई के बाद आतंकियों में डर इस कदर देखा गया था कि वे सैनिकों पर हमला करने की बजाय लाइन लगाकर सरेंडर करते जा रहे थे। बगदादी पर 25 मिलियन डॉलर (174 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कहां फिल्माया गया है। बगदादी के ठिकाने की भी पुष्टि नहीं हो सकी।