जशपुर। जिले के बगीचा थाना इलाके में रिश्वतखोरी की कहानी सामने आई है. थाने में पदस्थ आरक्षक चूणामणि साहू ने शिकायत दर्ज कराने आए ग्रामीण से 2000 रुपये का घूस ले लिया है. ग्रामीण ने रिश्वत लेने का आऱोप लगाया है. इस पर थाना प्रभारी गोल-मोल जवाब दे रहे हैं.

आवेदक वरुण पन्ना ने बताया कि बगीचा थाना में पदस्थ चूणामणि साहू ने मुझसे 2 हजार रुपये शिकायत दर्ज कर पावती देने के लिए लिया है.आरक्षक ने 3 हजार रुपये की डिमांड की थी, लेकिन मेरे पास 2 ही हजार रुपये थे, जिसे दबाव बनाकर ले लिया.

बता दें कि वरुण पन्ना मरोल गांव का रहने वाला है. बगीचा मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर से आया था, लेकिन पैसा नहीं होने की वजह से आज राजस्व विभाग में ऋण पुस्तिका का चालान पटा पाने की वजह से पैसा बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ा.

इस बात की जानकारी सांसद प्रतिनिधि शुभम जिंदल को मिली, तो उन्होंने मानवता दिखाते हुए तत्काल मौके से बगीचा थाना प्रभारी सकलु राम भगत को इस बात की जानकारी बताई. इस सम्बंध में थाना प्रभारी का कहना था कि प्रार्थी को वापस भेज दो पैसा दिला देंगे.

इस संबंध में जब LALLURAM.COM की टीम ने दूरभाष से थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आवेदक खिड़की से आकर आवेदन दिया है, लेकिन पैसा लेने की बात सही नहीं है. अगर ऐसी कोई बात है तो पैसा वापस करा देंगे.

साहब यह बगीचा थाना है. पूर्व में भी इस आरक्षक के ऊपर आजाक थाना में लिखित में शिकायत दर्ज हुई थी. जातिगत टिप्पणी करने का और शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से की गई थी. आरक्षक ने अपना जुर्म कबूल कर लिखित में माफी नामा भी दिया है. बावजूद उसके आज दिनांक तक उनपर कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं.