समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार बड़वानी जिला (Barwani district) मुख्यालय में लगने जा रहा है। इसे लेकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। बड़वानी जिला मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में सैकड़ों जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।

हेलीकॉप्टर से बड़वानी के डीआरपी लाइन पहुंचने से लेकर नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनी में धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हैl मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री बड़वानी आएंगे। 23 और 24 जून को वे बड़वानी पहुंचेंगे। 11 बजे के लगभग हेलीकाप्टर से डीआरपी लाइन पहुंचेंगे।

Read More: कलेक्टर कमिश्नर ने संघ ध्वज को किया प्रणामः कांग्रेस ने उठाए सवाल, विवेक तन्खा ने ट्विटर पर लिखा- ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे

रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए नार्थ एवेन्यू के छोटे बागेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। 23 जून की शाम 6 बजे से शहीद भीमानायक कॉलेज ग्राउंड में दरबार लगेगा। 24 जून को 11 बजे बड़वानी से बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम की मीडिया को जानकारी दी। कहा कि डीआरपी लाइन से नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनी तक बाबा का काफिला आएगा। इस बीच जगह-जगह बाबा के स्वागत सत्कार के लिए व्यवस्था की गई है l

Read More: धर्म नगरी उज्जैन में किसी मुस्लिम को टिकट नहींः कांग्रेस अध्यक्ष का ऑडियो वायरल, नूरी खान की दावेदारी पर बवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus