Dhirendra Krishna Shastri Viral Video: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की चर्चा देश-विदेश तक है. वे पर्ची निकालकर भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं. पं. धीरेंद्र शास्त्री आए दिन अपनो बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है…जो अब खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में कथा चल रही है. इस बीच फुर्सत के पल मिलते ही उन्होंने क्रिकेट में हाथ अजमाया, जिसका वीडियो सामने आया है. इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री गन्ना जूस मशीन से गन्ने का रस निकाल रहे हैं और लोगों को पिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri Playing Cricket: बागेश्वर वाले बाबा का एक रूप ऐसा भी! धीरेंद्र शास्त्री ने की ऐसी गेंदबाजी कि छूट गए बल्लेबाज के पसीने, देखें Video

जानकारी के मुबातिक वीडियो इंदौर के बापट चौराहे का बताया जा रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने काफिले के साथ जा रहे थे और फिर गन्ने के जूस की दुकान देखकर गाड़ी रुकवाई और फिर गन्ने का जूस खुद ही निकालने लगे और लोगों को पिलाने लगे.

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi Bhind Visit: ‘सुबह उठेंगी, तो जादू से महिलाओं के अकाउंट में आएगा 1 लाख..,’ भिंड में बोले राहुल गांधी, BJP पर लगाया गंभीर आरोप

इंदौर में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा

गौरतलब है कि इंदौर में कनकेश्वरी मेला ग्राउंड पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri) द्वारा 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. ये कथा 4 मई तक चलेगी.

Video Credit: Hemant Sharma, Indore

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H