परवेज आलम, बगहा. बिहार बोर्ड ने आज मंगलवार (22 मार्च) को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें बगहा के हरनाटांड जैसे अतिपिछड़े इलाके की बेटी प्रिया जायसवाल 96.8% अंक हासिल कर तीनों स्ट्रिम में स्टेट टॉपर बनी है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के आदिवासी बहुल इलाके की प्रिया जायसवाल बिहार में साइंस टॉपर बनकर इलाके के साथ साथ बिहार का नाम रौशन किया है. प्रिया ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनो संकाय में सार्वधिक नंबर 484 लाकर डंका बजाया है.

कभी नक्सली खेला करते थे खून की होली

कभी रेड कॉरिडोर के नाम से जाना जा रहे इस इलाके की बेटी ने बदलते बिहार की नजीर पेश की है. लिहाजा प्रिया के घर परिवार समेत इलाके में जश्न और खुशी का माहौल है. प्रिया के घर पर बधाइयां और शुभकामनाएं देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है, जिस इलाके को कभी रेड कॉरिडोर लाल माटी और नक्सली के पनाहगाह के नाम से जाना जाता था. जहां नक्सली अपने बंदूक से खूनी खेल-खेला करते थे. उस इलाके की छात्रा ने आज कलम और किताब से अपने इलाके समेत पूरे जिले का नाम रोशन कर बिहार में बेटी होनें का कृतिमान रचा है.

डॉक्टर बन सेवा करना है सपना

दरअसल राज्य संपोषित 10+2 उच्च विद्यालय हरनाटांड़ में पढ़ने वाली प्रिया जायसवाल ने सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन पढ़ाई कर बिहार में अपने ग्रामीण शिक्षा का डंका बजाया है. उसे 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, तीनो संकाय में सार्वधिक अंक ख़ुद में ख़ास है. बता दें कि प्रिया जायसवाल बहुत ही मेधावी छात्रा है. उसने मैट्रिक परीक्षा में भी सूबे में 8 वां स्थान प्राप्त किया था. उसका सपना डॉक्टर बनना है. उसके पिता संतोष जायसवाल धूमवाटाड़ में आटा चक्की मिल चलाते हैं, जबकि मां रीमा जायसवाल गृहणी हैं.

परिजन बताते हैं की प्रिया बचपना से ही मेधावी और तेज तर्रार रही है, जिसकी रूचि हमेशा पढ़ने लिखने की रहीं है. लिहाजा बिहार टॉपर बनने पर पूरे घर परिवार औऱ क्षेत्र में जश्न और खुशी का माहौल है. प्रिया ने इस सफलता का श्रेय अपनी बहनों के साथ साथ पिता संतोष जायसवाल कों देते हुए डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है.

ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th Toppers List 2025: प्रिया, रौशनी और अंकिता, तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी, एक क्लिक में देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट