विप्लव गुप्ता, मरवाही. जोगी और मोदी दोनों में कई समानताएं हैं ये कहना है पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल का. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण देने आए बघेल ने कहा कि यहां इस बार मोदी-जोगी दोनों का नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि दोनों के सरनेम दो अक्षर का समानता लिए हुए है. दोनों नेता भाषण देने में माहिर हैं , बघेल ने कहा कि मोदी या जोगी का भाषण कोई पहली बार सुने तो उसे धोखा हो जाएगा, उसे लग सकता है कि सबसे शानदार नेता यही है. जबकी दोनों झूठ बोलने में माहिर हैं. मोदी जहां देशवासियों को 15 लाख का सपना दिखा चुके हैं, वहीं जोगी चांदी की सड़क बनाने की बात करते हैं, बघेल ने कहा भूसे के ढेर से सुई एक बार खोजी जा सकती है, लेकिन इन दोनों के भाषण से सच्चाई खोजना नामुकिन है.
बघेल ने आगे कहा कि दोनों के पास अमित है. अजीत जोगी के पास जहां अमित जोगी है, वहीं नरेन्द्र मोदी के साथ अमित शाह हैं. इस तरह भूपेश बघेल ने जोगी और मोदी के बहाने भाजपा और JCCJ पर तीखे हमले बोले.
मरवाही में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करने और जरूरी प्रशिक्षण दे रही है, इसीलिए यहां प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे हुए और वे कार्यकर्ताओं को सत्तापक्ष को घेरने का गुर सिखा रहे हैं ।
गौरतलब है कि मरवाही को अजीत जोगी का गढ़ माना जाता है. यहां से उनके बेटे अमित जोगी वर्तमान में विधायक हैं, हालांकि कांग्रेस का दावा है कि मरवाही उनकी परंपरागत सीट है, और जोगी कांग्रेस में रहते हुए ही यहां से जीते हैं.