
Khesari lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया गाना या फिल्म नहीं, बल्कि एक वायरल ऑडियो क्लिप है. इस ऑडियो में बिहार के बाहुबली नेता सुधीर सिंह उन्हें भद्दी गालियां देते हुए धमका रहे हैं. बात सिर्फ गाली-गलौज तक नहीं रुकी, बल्कि सुधीर सिंह ने खेसारी को साड़ी पहनाकर नचवाने और जान से मारने की धमकी तक दे दी. यह ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे खेसारी के फैंस में जबरदस्त आक्रोश है.
तेरे मुंह पर मारूंगा गोली
वायरल ऑडियो में बातचीत की शुरुआत में खेसारी आदरपूर्वक नमस्कार करते हैं, लेकिन इसके बाद सुधीर सिंह गुस्से में आकर उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने लगते हैं और कहते हैं कि, तू बड़ा पैसा वाला बन गया है, मैं तुझे थप्पड़ मारूंगा. आगे वे यह भी कहते हैं कि, तेरे मुंह पर गोली मारूंगा, चेहरा भी पहचान में नहीं आएगा. इस धमकी के बाद खेसारी के चाहने वालों ने बिहार पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
कौन है सुधीर सिंह?
ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि खेसारी लाल यादव को धमकी और गालियां देने वाला ये सुधीर सिंह आखिर कौन हैं? आपको बता दें कि सुधीर सिंह बिहार के महाराजगंज के पूर्व सांसद रघुनाथ सिंह के भतीजे हैं. वे पूर्व सांसद के छोटे भाई दीनानाथ सिंह के सबसे बड़े बेटे हैं. सुधीर सिंह ने तरैया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली.
पहले भी खेसारी को दे चुके हैं धमकी
राजनीति में आने से पहले वे क्रिकेट खिलाड़ी भी रहे हैं. उन्होंने युवराज प्रियम लीग नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिससे उन्हें बिहार में पहचान मिली. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सुधीर सिंह से खेसारी लाल यादव को धमकी मिली हो. 2017 में भी खेसारी ने सुधीर सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. उस समय खेसारी ने आरोप लगाया था कि उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी गई थी.
ये भी पढ़ें- डेथ एनिवर्सरी पर पहली पत्नी नीलम सिंह को याद कर भावुक हुए पवन सिंह, भड़के यूर्जस ने कर दिया ट्रोल, जानें पूरा माजरा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें