रायपुर- छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मुख्य सचिव एन. बैजेंद्र कुमार को भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम एनएमडीसी का सीएमडी बनाया गया है. इस नियुक्ति का आदेश केंद्र सरकार ने जारी कर दिया है. नियुक्ति के बाद उनका तबादला हैदराबाद होने की उम्मीद है. वो फिलहाल मुख्यमंत्री के एसीएस है. उनके पास ऊर्जा और उद्योग का जिम्मा भी है. वे अब इन सभी ज़िम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगे.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में एन बैजेंद्र कुमार ने इस नियुक्ति पर खुशी ज़ाहिर की है. उन्होने कहा कि नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद वे नई दिल्ली में अपनी ज्वाइनिंग देंगे और संभवत: हैदराबाद स्थिति एनएमडीसी के मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. उन्होंने लंबे समय तक छत्तीसगढ़ में अपने कार्यकाल को सुखद बताया है. बैजेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री का बेदह करीबी नौकरशाह माना जाता है.