हेमंत शर्मा, इंदौर। दुष्कर्म और ब्लैक मेलिंग के आरोप में फरार कांग्रेस विधायक के पुत्र करण मोरवाल की जमानत याचिका जबलपुर हाईकोर्ट ने निरस्त कर दी है। आरोपी करण मोरवाल बडनगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा है।
करण मोरवाल पर कांग्रेस नेत्री ने ही इंदौर महिला थाने में दुष्कर्म और ब्लैक मेलिंग करने का मामला दर्ज कराया है। जिला कोर्ट पहले ही जमानत याचिका खारिज कर सम्पति कुर्की करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आरोपी ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। शनिवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।
इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हुए लाल, चेतावनी देते हुए कहा- समय पर ऑफिस बैठना पड़ेगा, वरना नौकरी छोड़ दें
पुलिस ने 5 हजार का इनाम किया हुआ है घोषित
बडनगर के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे औऱ कांग्रेस नेता करण मोरवाल पर पुलिस ने 5 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। महिला थाना में दुष्कर्म का अपराध दर्ज होने के बाद से करण मोरवाल फरार है। अपराध दर्ज होने के बाद करण ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जो कि 12 जुलाई को खारिज हो चुकी है। महिला नेत्री ने आरोप लगाया था कि करण मोरवाल ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए थे लेकिन बाद में वह शादी करने से मुकर गया। कांग्रेस नेत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि करण फोन कर उनके साथ गाली-गलौच करता है।
इसे भी पढ़ेः कांग्रेस नेता गरीब और मजलूमों के लिए नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया पर करते हैं ट्वीटः नरोत्तम मिश्रा
तलाश के लिए पुलिस ने घर समेत अन्य जगहों पर लगाए पोस्टर
संपत्ति कुर्की की नोटिस से बाद विधायक के आरोपी बेटे को तलाश करने पुलिस ने घर समेत अन्य जगहों पर पोस्टर लगाए थे। 5 महीने बाद पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई तो अब इंदौर पुलिस ने बड़नगर में उसके घर और प्रमुख स्थानों पर उसके पोस्टर चिपकाए थे।
इसे भी पढ़ेः दिल्ली में कल नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम-गृह मंत्री भी होंगे शामिल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक