अक्टूबर का महीना आ चुका है. ऑटो कंपनियां अब सितंबर महीने के ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर रही हैं. हाल ही देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने सितंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी की सितंबर सेल्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बजाज ऑटो की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 3,92,558 इकाई रही. कंपनी ने सितंबर 2022 में 3,94,747 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,27,712 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,48,355 इकाई थी.
बजाज कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री
बजाज ऑटो की कॉमर्शियल व्हीकल (CV) बिक्री ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. कंपनी ने सितंबर 2023 में 50,683 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक घरेलू कॉमर्शियल बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 31,752 यूनिट से 60 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि, निर्यात में मामूली तीन प्रतिशत की गिरावट आई. पिछले महीने 14,163 यूनिट्स को विदेशों में भेजा गया, जबकि सितंबर 2022 में 14,640 यूनिट्स भेजी गई थी. कुल मिलाकर सितंबर में 64,846 यूनिट्स की बिक्री के साथ बजाज की कुल कॉमर्शियल बिक्री ग्रीन कलर ऑप्शन में थी, जो पिछले साल सितंबर में बेची गई 46,392 से 40 प्रतिशत ज्यादा थी.
घरेलू 2 व्हीलर सेल्स का आंकड़ा
भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,510 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,22,912 इकाई थी. इसके अलावा सितंबर 2023 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में मामूली गिरावट आई. यह 1,25,202 इकाई रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 1,25,443 इकाई था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें