Bajaj Chetak Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में बजाज ने अपने रेट्रो डिजाइन के चेतक स्कूटर का सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है. इसके रंग इसका खास आकर्षण हैं.

इलेक्ट्रिक स्कूटरों का मध्यम वर्ग में बोलबाला है. लेकिन डिजाइन और तकनीक में अच्छे अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर आमतौर पर पेट्रोल स्कूटरों से महंगे पड़ते हैं. इसी के चलते बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स बढ़ाने के लिए इसका नया और सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे बजाज चेतक 2901 नाम दिया है. इसे कंपनी की डीलरशिप पर जाकर या फिर आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. दामों के लिहाज से इसे अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट से नीचे रखा गया है. इसकी बिक्री 15 जून से शुरू हो गई है. यह स्कूटर उन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम कीमत में बढ़िया स्कूटर चाहते हैं.

क्या हैं खासियतें (Bajaj Chetak Scooter)

डिजाइन के मामले में ये अपनी रेंज के दूसरे मॉडल के जैसा ही नजर आता है. इसे भी कंपनी ने मॉडर्न-रेट्रो लुक दिया है. यह छह घंटे में चार्ज हो जाता है. इसका कर्ब वेट 134 किलोग्राम है, जो किसी के भी संभालने में आसान रहेगा. आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसकी मदद से स्मार्टफोन के कई अलर्ट देख पाएंगे. इसमें बीएलडीसी टाइप मोटर दी गई है. इसमें टेकपैक भी ले सकते हैं, जो हिल होल्ड, रिवर्स, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स देता है.

तकनीकी खासियतें (Bajaj Chetak Scooter)

अगर बात करें इसकी मैकेनिकल खासियतों की, तो कंपनी ने इसमें 2.88 केडब्लूएच का बैटरी पैक दिया है. यह प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट से छोटा बैटरी पैक है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये बैटरी पैक 123 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा. ये रेंज एआरएआई सर्टिफाइट है. इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर/घंटा है.

किससे है मुकाबला

बजाज की ये चेतक स्कूटर भारतीय बाजार में इन नामी कंपनियों से मुकाबला होगा. इस लिस्ट में टीवीएस आईक्यूब, एथर रिज्टा और ओला एस1 जैसे मॉडल से होगा.

कीमत

इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 95,998 रुपए तय की गई है. इस तरह ऑनरोड प्राइस में यह एक लाख रुपये तक जाता है. जबकि चेतक अर्बन की शुरुआती कीमत ही 1.23 लाख और चेतक प्रीमियम की कीमत 1.47 लाख रुपए है.

कई रंगों में उपलब्ध

इसकी डिजाइन में सबसे खास इसके रंगों के विकल्प हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 रंगों -रेड, व्हाइट, ब्लैक, लाइम यलो और अजूर ब्लू में खरीद पाएंगे.