Bajaj Electric Chetak 3201 : बजाज ऑटो ने भारत में अपनी पॉपुलर स्कूटी चेतक 3201 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. फिलहाल इसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह स्पेशल एडिशन टॉप-स्पेक प्रीमियम वेरिएंट पर आधारित है और 5 अगस्त से अमेज़न पर उपलब्ध है. शुरुआती अवधि के बाद, इसकी कीमत बढ़ाकर 1.40 लाख (एक्स-शोरूम) कर दी जाएगी. चलिए इस नए स्पेशल एडिशन के बारे में और जानते हैं.

Amazon से भी खरीद सेकेंगे स्कूटर (Bajaj Electric Chetak 3201)

बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन स्कूटर की बिक्री 5 अगस्त से शुरू होने वाली है. वहीं इस स्कूटर को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकेंगे. इस स्कूटर के साइड पैनल्स काफी आकर्षक है और इसपर चेतक भी लिखा हुआ है. वहीं इस स्कूटर को सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक रंग में बाजार में उतारा गया है.

Chetak 3201 स्पेशल एडिशन रंग और डिजाइन

चेतक 3201 का नया स्पेशल एडिशन विशेष रूप से काले रंग (ब्रुकलिन ब्लैक) में उपलब्ध है. इसमें साइड पैनल पर ‘चेतक’ लिखा हुआ हैं. साथ ही इसमें स्कफ प्लेट और दो रंगों की गद्देदार सीट (Two-tone quilted seat) है. इन विज़ुअल अपडेट के बावजूद, इसका पूरा डिज़ाइन अपने प्रीमियम मॉडल जैसा ही है.

इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है. ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं.

Special Edition में क्या है खास फीचर्स

बजाज चेतक स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें कंपनी ने एक TFT डिस्प्ले वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा इस स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, हिल-होल्ड कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल के साथ कॉल अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हुए हैं. साथ ही इसमें स्पोर्ट राइड मोड भी मिल जाता है जो राइड को बेहतरीन बनाता है.

फुल चार्ज पर 136km की रेंज और टॉप स्पीड 73kmph

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन में 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे फुल चार्ज करने पर 136 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसे चार्ज होने में 5 घंटा 30 मिनिट का समय लगता है. यह मौजूदा प्रीमियम मॉडल की 127 किलोमीटर की रेंज से ज्यादा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है.