बिलासपुर. पुलिस ने बजाज फाइनेंस का ऑफिसर बताकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले झारखंड के एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले का खुलासा बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया है.
ऑपरेशन टीम “सायबर 2020” के तहत सायबर फ्राड के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक झारखंड, देवधर एवं जामताडा में बिलासपुर पुलिस का एक विशेष ऑपरेशन चल रहा है.
इस अभियान में पुलिस ने मिथुन कुमार पिता महेन्द्र मंडल, जितेन्द्र मंडल, राजेश रंजन को गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर एसपी के मुताबिक आरोपी कॉल कर के बजाज फाईनेंस का अपने आप को ऑफिसर बताते थे. इसके बाद पीड़ित का बजाज कार्ड के संबंध में जानकारी लेते और ठगी करते.
बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त टीम के द्वारा लगातार 72 घंटे रेकी करने के बाद अलग-अलग 2 स्थानो करमाटांड (जामताडा ) एवं सिरसा (देवघर) में 3 आरोपियो को झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है.
जरूर देखे Videoः कियारा आडवाणी ने बताया, इन 3 चीजों में आता है बहुत मजा