Bajaj Pulsar NS400Z : बजाज ने भारतीय बाजार में अपनी पल्सर सीरीज मोटरसाइकल का विस्तार करते हुए अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर एनएस400जी लॉन्च कर दी है. पावरफुल इंजन, शानदार नेकेड स्ट्रीट लूक, लोडेड फीचर्स और अलग-अलग राइडिंग मोड्स वाली इस मोटरसाइकल का भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालयन के साथ ही हार्ली डेविडसन एक्स440 और याजा-येजदी कंपनी की मोटरसाइकल से मुकाबला होगा. चलिए, आज आपको सबसे पावरफुल पल्सर की कीमत और सारी खूबियां बताते हैं.

डिजाइन और डायमेंशन

नई Pulsar NS400Z पहली नजर में NS200 के समान दिखती है, लेकिन मोटरसाइकिल में कई नई लाइन्स हैं. स्ट्रीटफाइटर को सेंटर में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ दो नए लाइटनिंग बोल्ट एलईडी डीआरएल के साथ एक बोल्ड हेडलैंप डिजाइन मिलता है. रियरव्यू मिरर डिजाइन में नए और स्पोर्टी हैं और ऐसा लगता है कि इन्हें नए KTM 250 Duke से उधार लिया गया है.

फ्यूल टैंक से लेकर साइड पैनल, स्प्लिट सीट और रीस्टाइल्ड टेल सेक्शन तक बहुत सारी शार्प लाइन्स हैं. इसके अलावा, अपडेटेड NS400Z एक बॉक्स सेक्शन स्विंगआर्म के साथ आती है, जबकि चेसिस NS200 को रेखांकित करने वाले पैरीमीटर फ्रेम का एक अपडेटेड वर्जन नजर आती है.

सबसे फास्टेस्ट 400 सीसी बाइक

Pulsar NS400Z में कंपनी ने लिक्विड कूल्ड 373 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. जो कि इससे पहले Dominar में भी देखने को मिलता है. ये इंजन 40hp की पावर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कि स्लिप-असिस्ट क्लच सिस्टम के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि नई पल्सर की टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रतिघंटा है. जो कि इसे सेग्मेंट में सबसे फास्टेस्ट बाइक बनाता है.

कैसे हैं फीचर्स (Bajaj Pulsar NS400Z)

तकनीकी रूप से बजाज NS400Z कंपनी की सबसे अपडेटेड फीचर्स वाली बाइक है. इसमें कलरफुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट, नेविगेशन, लैप टाइमर और यूएसबी चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा बाइक में एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ हैजर्ड लाइट का भी फंक्शन दिया गया है.

बाइक में चार राइड मोड-रेन, रोड, ऑफ-रोड और स्पोर्ट दिए गए हैं. वहीं बाइक में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल चैनल एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं.

कीमत और बुकिंग-डिलीवरी

बजाज पल्सर एनएस400जी की एक्स शोरूम प्राइस महज 1.85 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि, यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसे निकट भविष्य में बढ़ाया जा सकता है. इस बाइक को रेड, ब्लैक, वाइट और ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. पल्सर एनएस400जी की आज 3 मई से 5000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू हो गई है और अगले महीने, यानी जून में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.