Bajel Projects Ltd: पावर सेक्टर में गुपचुप तैयार हो रहा था एक बड़ा सौदा, और जैसे ही परदा उठा, शेयर बाजार में हड़कंप मच गया. स्मॉलकैप कंपनी Bajel Projects Ltd के स्टॉक ने सोमवार को जबरदस्त छलांग लगाई और 5% का अपर सर्किट मारते हुए ₹211.93 पर लॉक हो गया. शुक्रवार को यह स्टॉक ₹201.84 पर बंद हुआ था. इस तेज़ी की वजह थी कंपनी को मिला एक ‘अल्ट्रा-मेगा’ पावर ट्रांसमिशन कॉन्ट्रैक्ट.

Also Read This: ISRO की टेक्नोलॉजी से HAL बनाएगा स्पेस रॉकेट: पहली बार किसी कंपनी को मिला SSLV का अधिकार, शेयरों में दिखी तेजी

कंपनी को कैसे मिला यह हाई-वैल्यू कॉन्ट्रैक्ट? (Bajel Projects Ltd)

Bajel Projects को यह बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है MEL Power Transmission Ltd के माध्यम से, जो कि कंपनी की एक स्पेशल परपज़ व्हीकल (SPV) है. यह सौदा मिला है Power Grid Corporation of India Ltd (PGCIL) से.

  • प्रोजेक्ट वैल्यू: 400 करोड़ रुपये से अधिक (GST सहित)
  • कैटेगरी: अल्ट्रा-मेगा
  • लोकेशन: मध्य प्रदेश – महान से रीवा तक
  • लाइन की लंबाई: लगभग 138 किलोमीटर
  • वोल्टेज: 400 केवी डबल-सर्किट
  • समयसीमा: 29 महीने में कार्य पूरा करना होगा

Also Read This: जब पूरा बाजार टूटा, तब उछला यह केमिकल स्टॉक …

इस प्रोजेक्ट के तहत न सिर्फ ट्रांसमिशन लाइन बनेगी, बल्कि रीवा स्थित 400kV सबस्टेशन का विस्तार भी शामिल है. इसे EPC मोड में क्रियान्वित किया जाएगा—जिसमें इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन की जिम्मेदारी Bajel खुद निभाएगी.

सीईओ बोले: यह सिर्फ डील नहीं, हमारी क्षमताओं पर मुहर है (Bajel Projects Ltd)

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री राजेश गणेश ने इस अवसर को ‘ट्रांसफॉर्मेशनल’ करार दिया. “इस प्रोजेक्ट से हमारी EPC क्षमताएं साबित होंगी. पावर ग्रिड जैसा संस्थान जब हमें चुनता है, तो यह बताता है कि हम भारत के भविष्य के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर में एक भरोसेमंद साझेदार बनते जा रहे हैं.”

Also Read This: BEL Defence Deal: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को मिला 585 करोड़ का डिफेंस ऑर्डर, उछाले शेयर

म्यूचुअल फंड्स ने भी बढ़ाया भरोसा (Bajel Projects Ltd)

संस्थागत निवेशक भी Bajel Projects में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. म्यूचुअल फंड्स ने मार्च 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 9.53 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.59 प्रतिशत कर दी है. यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बाजार को कंपनी के विकास पथ पर भरोसा है.

क्या अब Bajel Projects बन सकता है अगला पावर प्लेयर? (Bajel Projects Ltd)

इस डील के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत होगी. रेवेन्यू विजिबिलिटी बढ़ेगी. यह स्मॉलकैप से मिडकैप अपग्रेड की ओर कदम हो सकता है.

Also Read This: Share Market Update: ईरान के कदम से ऑयल रूट बंद होने की आशंका, शेयर बाजार में हड़कंप