सुशील सलाम,कांकेर. दुनिया भर में आज प्रेम जताने का दिन ‘वैलेंटाइन डे’ मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका विरोध करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. यहां तक की ये लोग प्यार के विषय पर बनाई जा रही फिल्म की शूटिंग को भी रोकने की कोशिश की और जमकर हंगामा किया.
मामला कांकेर का बताया जा रहा है. जहां एक निजी स्कूल में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘आई लव यू’ की शूटिंग हो रही थी. इसी दौरान बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गये और उन्होंने फिल्म की शूटिंग बन्द करने को कहा. इतना ही नहीं इन बजरंगियों ने फिल्म की शूटिंग को रोकने के लिए स्कूल के गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया और वेलेंटाइन डे के खिलाफ नारेबाजी की. ये सभी बजरंगी काफी देर तक स्कूल के बाहर सड़क पर धरना देते रहे. बजरंग दल के जिला उपध्यक्ष अनुराग उपाध्याय का कहना है कि वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.
वही इस हंगामे को देखते हुए स्कूल और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. जिससे किसी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zj7XfE4WMpc[/embedyt]