भोपाल. देश भर में आज बकरीद मनाई जा रही है. जगह-जगह नमाज़ पढ़ी जा रही है, इसके अलावा क़ुर्बानी का सिलसिला भी शुरू है. राजधानी भोपाल की सुबह की शुरुआत नमाज अदा करने के साथ हुई. खरगोन शहर सहित समूचे अंचल में बकरीद का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा. कटनी के आदर्श कॉलोनी स्थित ईदगाह में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ ईद की नमाज पढ़ी.

प्रदेश में इस मौके पर बकरी की क़ुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. कलेक्टर ने 10-12 जुलाई तक अस्थाई स्लॉटर हाउस बनाने की अनुमति दी है इसके लिए 42 अस्थाई स्लॉटर हाउस नगर निगम ने बनाए है. नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने ईद पर बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश भी दिए है. क़ुर्बानी के अवशेषों को नगर निगम के कचरा वाहनों को ही देना अनिवार्य है, स्लॉटर हाउस के अलावा अन्य स्थानों पर क़ुर्बानी किए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा और होगी कड़ी कार्रवाई.

Also Read – MP Election: वार्डवासियों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, मनाने गए मंत्री को सुनाई खरी खोटी

खरगोन में सुबह से ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बकरीद को लेकर उत्साही माहौल नजर आया. नए कपड़े पहनकर क्या बड़े, क्या बुजुर्ग, क्या युवा हर कदम मस्जिदों की ओर बढ़ता नजर आया. शहर की प्रमुख मस्जिद कुंदा तट स्थिति ईद गाह, तालाब चोक जामा मस्जिद, आनंद नगर ईदगाह सहित शहर भर की छोटी बड़ी मस्जिद में नमाज अता की गई. ईदगाह पर हाजी लुकमान ने नमाज अता करवाई.

Also Read – कटा सिर लेकर चलती रही ट्रेन… यहां देखा रेल कर्मी ने तो उड़ गए होश

बकरीद का त्योहार

कटनी में बकरीद के अवसर पर नमाज पढ़कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अमन शांति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी. नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दिया.इस दौरान पर्व में किसी तरह का खलल न पड़े इसलिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.

धार जिले में आज लाट मस्जिद स्थित ईदगाह पर ईद उल अज्जाह की नमाज अदा की गई. भारी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. वही पुलिस व प्रशासन व नगरपालिका का अमला तैनात रहा. प्रशासन की ओर से भी शहर काजी व मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी गई. वही शहर काजी ने कहा कि अमन, चैन व शांति के लिए दुआ की गई.

धार में लाट मस्जिद स्थित ईदगाह पर ईद उल अज्जाह की नमाज अदा की गई
धार में लाट मस्जिद स्थित ईदगाह पर ईद उल अज्जाह की नमाज अदा की गई

कुर्बानी का पर्व ईदुज्जुहा के मौके पर जबलपुर में गोहलपुर स्थित वक्फ मोमिन ईदगाह में इमाम हाफिज मोहम्मद ताहिर ईदुज्जुहा की नमाज अदा कराई गई, इसके बाद लोगों ने एक दुसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए पर्व को शालीनता और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है.

जबलपुर में गोहलपुर स्थित वक्फ मोमिन ईदगाह
जबलपुर में गोहलपुर स्थित वक्फ मोमिन ईदगाह में नमाज अता करते हुए

महिला मरीजों का छूता था प्राइवेट पार्टः रात में अस्पताल में बिजली गुल कर हालचाल जानने के बहाने वार्ड बॉय करता था घिनौनी हरकत, Lalluram.Com की खबर दिखाने के बाद दो गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus