नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एफएसएल टीम की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। जहां FSL की गाड़ी की टक्कर से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने एफएसएल टीम के वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं ASI और चालक की जमकर पीटा और कपड़े भी फाड़ दिये।

यह पूरा मामला जिले के लांजी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, 8 वर्षीय मासूम समर्थ गरूडे कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहा था। इस दौरान समर्थ गरूडे ग्राम घोटी घुसमारा के पास एफएसएल टीम के वाहन की चपेट में आ गया। गाड़ी की टक्कर से बच्चे मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: भोपाल जबलपुर हाइवे पर 3 अलग-अलग सड़क हादसेः कई गायों की मौत, गुस्साए लोगों ने कंटेनर में लगाई आग

इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने FSL की टीम के वाहन में तोड़फोड़ कर दी। ASI और वाहन चालक राहुल की जमकर धुनाई की। इतना ही नहीं दोनों के कपड़े भी फाड़ दिये। मासूम की मौत से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। फिलहाल लांजी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: नदी में कागज की तरह बहा ऑटोः ग्रामीणों ने बचाई ड्राइवर की जान, जान जोखिम में डाल कर रहे पुल पार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H