नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में वन विभाग ने दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में थे। इसी बीच जबलपुर की एसटीएफ टीम और वारासीवनी वन अमले ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस तस्करों से पैंगोलिन अपने कब्जे में कर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सांसद नकुलनाथ का बीजेपी पर हमला: कहा – मेरे भगवा पहनने से भाजपा के पेट में दर्द होता है, पूछा – क्या मैं हिंदू नहीं हूं, देखें VIDEO 

जानकारी के मुताबिक जबलपुर की एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वारासीवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगेझरी में एक युवक दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिसके बाद जबलपुर की एसटीएफ की टीम ने आरोपियों से ग्राहक बनकर 7 लाख 50 हजार में पेंगोलीन का सौदा किया। जहां वे वारासीवनी पहुंचकर वन अमले की मदद से टीम गठित कर मौके पर पहुंचे।

Dhar News: फसल में पानी देने गए किसान पर तेंदुए ने किया हमला, अस्पताल में इलाज जारी, रेस्क्यू करने में जुटा वन विभाग

जिसके बाद पेंगोलिन और आरोपी यशलाल (उम्र 37) पिता हुकुमचंद कटरे निवासी मंगेझरी, राजेश (उम्र 41) पिता बाबुलाल मर्सकोले निवासी मंगेझरी, अनतराम (उम्र 35) पिता रामदास बहेटवार निवासी छोटी कुम्हारी बालाघाट, दिव्याशु (उम्र 30) पिता उदेलाल झरिया निवासी सरेखा बालाघाट को दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार किया। वन परिक्षेत्र हर्षित सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद तस्करों ने अपने 3-4 आरोपी का नाम बताया जो फिलहाल फरार हैं। वहीं चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में 86 लाख की लागत से हो रहे विकास कार्यों का किया भूमि पूजन, बोले- कांग्रेस को सिर्फ खुदे हुए गड्डे ही दिख रहे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus