नीरज काकोटिया,बालाघाट। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार के लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यह सरकार बनेगी। हालांकि मंत्री ने अबकी बार 200 पार के पिछले नारों पर टिप्पणी ना करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार कम से कम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगें।

कट्टे की नोक पर घर से बेटी को उठा ले गए बदमाश: परिजनों ने थाने में लगाई गुहार, पुलिस ढूंढ़ने के लिए मांग रही 50 हजार

वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर टिप्पणी करते हुए लोनिवि मंत्री ने कहा कि कमलनाथ की सवा साल की सरकार में कोई उपलब्धि नहीं हैं, कर्जमाफी नहीं की, बेरोजगारों को 4 हजार रूपये का भत्ता नहीं दिया। अनेकों घोषणाएं की उसे पूरा नहीं किया। कमलनाथ की प्रदेश व देश में प्रमाणिकता नहीं रही हैं। कुल मिलाकर वे वृद्धावस्था में पहुंच गए हैं और चलने-फिरने व दौरे करने में समर्थ नहीं हैं। इसलिये बयानबाजी करते रहते हैं। 

MP में दलित वोटर किसके ? कांग्रेस का दावा- 90 फीसदी वोटर्स उनके साथ, पलटवार में ऊर्जा मंत्री ने कह दी बड़ी बात, जानिए राजनीतिक प्लान से कैसे मिलेगी सत्ता की चाबी

बता दें कि लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव को पार्टी ने संगठनात्मक रूप से विविध जिलों में पार्टी के सीनियरों के साथ रायशुमारी करने की जिम्मेवारी सौंपी हैं। इसी के चलते वे आज बालाघाट प्रवास पर थे। जिन्होने भाजपा कार्यालय में भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश में कोई एन्टीइंकमबेंसी नहीं हैं। भाजपा ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे सभी के बीच पहुंचा दिया तो निश्चित ही हमारी सरकार को बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus