जलेश्वर : एक असामान्य घटना में ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक महिला आरोपी के परिवार के सदस्यों ने आबकारी टीम की गाड़ी की चाबी छीन ली। यह घटना सोमवार को ओडिशा के बालासोर जिले में हुई। आबकारी टीम की सैटेलाइट टीम ने ब्राउन शुगर भी जब्त की।
रिपोर्ट के अनुसार कमरदा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कमरदा बाजार के पास ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली एक महिला के बारे में सूचना मिलने के बाद आबकारी टीम ब्राउन शुगर जब्त करने गई थी, तभी लोगों ने आबकारी अधिकारियों को रोक दिया। बहरहाल टीम ने छापेमारी की, महिला के कब्जे से ब्राउन शुगर जब्त की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद जब आबकारी टीम द्वारा आरोपी महिला को ले जाया जा रहा था, तो महिला के परिवार के सदस्यों ने आबकारी विभाग के वाहन की चाबी छीन ली, जिसके लिए आबकारी टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर, आरोपी महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला के पास से मुल्तानी मिट्टी बरामद की गई थी, न कि ब्राउन शुगर, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
- 3 जिंदगी गई मौतः कार ने बाइक को मारी ठोकर, मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, 1 साल का बच्चा और पिता घायल
- हत्या की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और चारपहिया वाहन जब्त
- CJI गवई को रिसीव करने नहीं पहुंचे चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी, नाराजगी जताते हुए बोले – ‘खुद सोचना चाहिए कि जो व्यवहार किया वह सही था या नहीं’
- Bihar News : डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहे घोटाले के खिलाफ इंडिया महागठबंधन जायेगा न्यायालय
- नक्सल प्रभावित रहे जगरगुंडा में खुली इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा: CM साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ, 12 गांवों के करीब 14 हजार ग्रामीणों को मिलेगा लाभ, मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भी खुलवाया खाता