बालासोर : ओडिशा के बालासोर जिले के सिमुलिया तहसील के मरकोना गांव के पास धामरा से जमशेदपुर जा रही कोयले से लदी ट्रेन में बुधवार सुबह आग लग गई।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन की दो बोगियों से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को सोरो स्टेशन पर रोक दिया। सूचना मिलने पर, सोरो अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान या चोट लगने से बच गई।
आग पर काबू पाने और स्थिति सुरक्षित होने के बाद, ट्रेन ने जमशेदपुर की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की। अधिकारी फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना किस वजह से हुई।

रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अग्निशमन दल की त्वरित प्रतिक्रिया ने गंभीर स्थिति को टालने में मदद की और सुनिश्चित किया कि ट्रेन बिना किसी देरी के आगे बढ़ सके।
- नकली शादी की असली पटकथा! भागने की फिराक में थी लुटेरी दुल्हन, घर जाने से कर रही इनकार, शक हुआ तो ससुराल वालों ने किया ये काम
- राजधानी में पान ठेले पर गोगो-चिलम की बिक्री, COTPA एक्ट के तहत 9 दुकानें सील, सप्लाई चेन का भी खुलासा
- जलते शव, बिखरा मलबा और दूर तक धुआं ही धुआं… अजित पवार का विमान जहां क्रैश हुआ वहां की देखें वीडियो और तस्वीरें
- Share Market Update : सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी दिखी जोरदार तेजी, जानिए किस सेक्टर ने किया कमाल ?
- अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः 12 कब्जाधारियों के खिलाफ चला बुलडोजर, 4 थानों की पुलिस बल तैनात

