बालासोर : ओडिशा के बालासोर जिले के सिमुलिया तहसील के मरकोना गांव के पास धामरा से जमशेदपुर जा रही कोयले से लदी ट्रेन में बुधवार सुबह आग लग गई।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन की दो बोगियों से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को सोरो स्टेशन पर रोक दिया। सूचना मिलने पर, सोरो अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान या चोट लगने से बच गई।
आग पर काबू पाने और स्थिति सुरक्षित होने के बाद, ट्रेन ने जमशेदपुर की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की। अधिकारी फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना किस वजह से हुई।

रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अग्निशमन दल की त्वरित प्रतिक्रिया ने गंभीर स्थिति को टालने में मदद की और सुनिश्चित किया कि ट्रेन बिना किसी देरी के आगे बढ़ सके।
- UP से भागकर MP पहुंची 19 साल की युवती: परिजनों पर लगाया बेचने का आरोप, फिर GRP को चकमा देकर खुद ट्रेन से हो गई गायब
- ‘चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी’: स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने किया नमन
- Raipur Aiims News: 13 साल के बच्चे की श्वांस नली में फंसी पिन एम्स में निकाली गई
- हादसे के बाद जागा निगम प्रशासनः 5 स्विमिंग पूल पर जड़ा ताला, बीते दिनों युवक की हुई थी मौत
- Bagaha Suicide Case : पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखी जीवन की बेबसी