शिवम मिश्रा. रायपुर. बलात्कार की सजा भुगत रहे आसाराम बापू के रायपुर स्थित आश्रम के केयर टेकर को रायपुर पुलिस ने पिछले दिनों 1 कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. अब उस आरोपी से पूछताछ में रायपुर पुलिस को एक बड़ा सुराग मिला है.

   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आसाराम के आश्रम का केयर टेकर हरीश सेन 2 साल पहले लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 2019 में डीडी नगर इलाके में 26 लाख रुपए की लूट की थी. इस खुलासे के बाद अब पुलिस आरोपी का पुराना रिकार्ड खंगाल रही है. बता दें कि आरोपी हरीश सेन को 2 दिन पहले कट्टे के साथ तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.लेकिन पुलिस ने आसाराम के आश्रम की तलाशी नहीं ली है जहां वो रहता था.

विस्तार से समझे इस पूरे मामले को

2 दिनों पहले आसाराम बापू के रायपुर स्थित आश्रम के केयर टेकर हरीश सेन को तेलीबांधा पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया था. लेकिन जब पुलिस ने आरोपी हरीश सेन का पुराना रिकार्ड खंगाला तो और भी बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपित का नाम 2 साल पहले डीडी नगर थाना क्षेत्र में हुई लाखों रुपए की लूट में सामने आया है. आरोपित नवंबर 2019 में क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर 26 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

लेकिन 2 साल पहले हुई लूट में आरोपी को पुलिस अब तक नहीं खोज पाई थी और आरोपी हरीश बेधड़क शहर में ही रह रहा था. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अब आरोपी को रिमांड लेने की तैयारी में है. आरोपी को रिमांड में लेकर उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी.जानकारी के अनुसार आरोपी 15 साल से तेलीबांधा थाना इलाके के आसाराम आश्रम में रहता है और आरोपी हैदराबाद में ट्रस्ट भी चलाता है.

डीडी नगर थाना क्षेत्र में नवंबर 2019 में स्टील कारोबारी के कर्मचारी से दिन दहाड़े लूट की वारदात हुई थी. अज्ञात लुटेरों ने 26 लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया था. कर्मचारी पैसे लेकर कारोबारी के घर जा रहा था. इसी दौरान 2 लोग वहां आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उससे पैसे ले लिए और थाना आकर पैसों का हिसाब देने की बात कही थी. इसके बाद थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ 2019 के लूट में शामिल होने की जानकारी मिली है. अब आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी.