कोरबा. बालको मेडिकल सेंटर ने अपने परिसर में कैंसर के मरीजों व उनके परिवारों के लिए सराय का उद्घाटन एक कैंसर पीड़ित बच्चे व उसके परिवार वालों के द्वारा किया गया. सराय का मुख्य उद्देस्य कमजोर तबके से आने वाले  कैंसर मरीजों के लिए रहने एवं खाने की उचित व्यवस्था प्रदान करना है. प्रदेश के दूरदराज से उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए यह एक वरदान साबित होगा. क्योंकि नया रायपुर में रहने एवं खाने की समुचित व्यवस्था नहीं है. बालको मेडिकल सेंटर का विज़न “सभी के वहन करने योग्य वर्ल्ड क्लास कैंसर केयर प्रदान करना है” इसलिए इसकी स्थापना की गई.

इसका संचालन निर्मला संघवी एवं परिवार द्वारा किया जायेगा जो की सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालको मेडिकल सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस वेंकटा कुमार, फाइनेंस हेड राहुल गुप्ता, मार्केटिंग हेड विपेन्द्र सिंह राजपूत, मानव संसाधन प्रमुख सुधीर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बालको मेडिकल सेंटर का उद्देश्य एक कैंसर मुक्त समाज का है और ऐसी को पूरा करने के लिए यह संस्थान नवीनतम एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं, प्रशिक्षित चिकित्सकों, नर्सों और तकनीकी सहायकों के साथ जन सेवा में पिछले एक साल से पूर्ण-तह समर्पित है ।बालको मेडिकल सेंटर 170 बिस्तरों  वाला मध्य -भारत का कैंसर समर्पित संस्थान है. साथ ही बालको मेडिकल सेंटर के द्वारा मरीजों के लिए रायपुर से पिक एंड ड्राप की निशुल्क सुविधा भी प्रदान की जा रही है.