कोरबा। बालको प्लांट में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार सुबह एक और हादसा हुआ जिसमें 3 कर्मचारी झुलस गए हैं. हादसे में घायल तीनों कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दरअसल बालको के 540 मेगावाट में कोल हैण्डलिंग प्लांट के ऑपरेशन का कार्य ठेका कंपनी मेसर्स राधा चेन्नई कंपनी को कार्य दिया गया है. रविवार की सुबह 11.30 बजे संयंत्र के कोल हैण्डलिंग प्लांट (सीएचपी) के इलेक्ट्रीकल सेक्शन में कार्य चल रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पास कार्य कर रहे ठेका कंपनी के कर्मी प्रेम कुमार, नरेश पाण्डेय व मुरूंगा झूलस गए.

हादसे के बाद आनन-फानन में कंपनी के लोगों ने पीड़ितों को एक निजी अस्पताल दाखिल किया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालात सामान्य बताई जा रही है जबकि एक अन्य का उपचार जारी है. मामले में बालको के कंपनी संवाद प्रमुख आशीष रंजन ने बताया कि सीएचपी में कुछ फ्लैश होने की जानकारी मिली है, इससे तीन लोग झूलस गए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है दो की हालत सामान्य है, वहीं एक अन्य की स्थिति में सुधार हो रहा है! घटना के संबंध में जांच के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है.

इधर मामले में बालकोनगर के थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में मीड़ियाकमियों से जानकारी मिली है, पीड़ितों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.