कोरबा। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के एक राखड़ बांध का तटबंध टूट गया है। हादसे  में एक जेसीबी मशीन बह गयी जबकि उसका चालक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा. राखड़ बांध से बड़ी मात्रा में जहरीला राख युक्त पानी ढेंगूरनाला के रास्ते हसदेव नदी में पहुंच रहा है और नदी के जल को प्रदूषित कर रहा है. प्रदूषण के कारण पचाव हजार से अधिक की आबादी  के सामने पेयजल और निस्तार की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

जानकारी के अनुसार बालको के एक हजार सात सौ चालीस (1740) मेगावाट क्षमता के दो ताप विद्युत संयंत्रों की राख का उत्सर्जन पास ही बनाए गए राखड़ बांध (फ्लाई एश पॉण्ड) में किया जाता है. शनिवार को दोपहर लगभग दो बजे रूकबहरी गांव के पास बांध नंबर-6 का तटबंध ऊंचा उठाने का काम चल रहा था. जेसीबी मशीन से बांध की ऊंचाई बढ़ाई जा रही थी. इसी बीच एकाएक बांध का तटबंध टूट गया. इससे एक जेसीबी मशीन नीचे गिरकर ढेंगूरनाला में जा समाई.  जेसीबी आपरेटर किसी तरह राख और पानी के सैलाब से बाहर निकलने में सफल रहा.

हसदेव नदी हो रही प्रदूषित 

 

दुर्घटना के कारण बांध से राख मिला जहरीला पानी बड़ी मात्रा में ढेंगूरनाला में गिरने लगा. यह पानी नाला के रास्ते हसदेव नदी में पहुंच गया है और हसदेव नदी के पानी को प्रदूषित कर रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी मौके पर जुट गए. घटना की सूचना बालको प्रबंधन को दी गई, पर देर शाम तक तटबंध के मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका.

आपको बता दें कि एक पखवाड़ा पहले ही बालको प्रतिनिधि संघ ने राखड़ बांध से क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण और उसकी ऊंचाई बढ़ाने से तटबंध के टूटने के खतरे से प्रबंधन को आगाह करते हुए आंदोलन किया था. बालको प्रबंधन ने आन्दोलनकारियों को लिखित आश्वासन दिया था. लेकिन उस पर अमल नहीं किया और आवश्यक वैधानिक अनुमति के बिना अवैध रूप से राखड़ बांध की ऊंचाई बढ़ाने का काम किया जा रहा था.

बालको प्रतिनिधि संघ के प्रवक्ता विकास डालमिया ने बताया कि एक पखवाड़ा के भीतर ही नागरिकों की आशंका सच साबित हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है. क्षेत्र के करीब पचास हजार की आबादी के सामने पीने के पानी और निस्तारी की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से बालको प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8UJd0oYrzCA[/embedyt]