टीवी के पॉपुलर शो ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) और कलर्स के पॉपुलर शो ‘स्वाभिमान’ के एक्टर समृद्ध बावा (Samridh Bawa) पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है. उनके घर से खबर आई है कि एक्टर के पिता का निधन हो गया है. इस दुख भरी खबर की जानकारी समृद्ध बावा (Samridh Bawa) ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको दी है. ‘लाल इश्क’ और ‘अग्निपरीक्षा’ जैसे टीवी सीरियल से घर-घर में फेम पाने वाले एक्टर समृद्ध बावा ने पिता सतीश बावा को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

समृद्ध बावा के पिता का निधन

बता दें कि समृद्ध बावा (Samridh Bawa) के पिता सतीश बावा (Satish Bawa) कुछ समय से दिल्ली में बीमार चल रहे थे और उन्होंने शनिवार 6 दिसंबर को दम तोड़ दिया. ‘india forums’ ने इंस्टाग्राम पर समृद्ध बावा (Samridh Bawa) के पिता की निधन की खबर शेयर करते हुए उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की है. एक्टर ने इमोशल नोट में लिखा था, ‘सबको उनके पिता के किए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद, पापा ने मजबूती से ये लड़ाई लड़ी, हालांकि वो इस वक्त अच्छी जगह पर हैं. ओम शांति.’ Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

बहन ने शेयर किया वीडियो

पिता के निधन पर टेलीविजन एक्टर समृद्ध बावा (Samridh Bawa) की बहन सांची बावा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता का वीडियो शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया है, वीडियो में सतीश बावा अपनी नातिन के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वही सांची अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी टूटे हुए दिल की फोटो लगाई है, जिससे साफ है कि वो अपने पिता के अचानक चले जाने से टूट गई हैं. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

बर्थडे के 13 दिन खोए पिता

बता दें की महज 13 दिन पहले ‘लाल इश्क’ और ‘अग्निपरीक्षा’ जैसे टीवी सीरियल से घर-घर में फेम पाने वाले एक्टर समृद्ध बावा (Samridh Bawa) ने 22 नवंबर को अपना जन्मदिन को मुंबई में अपने दोस्तों के साथ मनाया था. उसके बाद ही उन्हें अपने पिता की बीमारी की खबर मिली थी, जिसके बाद वो तुंरत मुंबई से दिल्ली चले गए थे. एक्टर के पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने 6 दिसंबर को आखिरी सांस ली.