मनोज उपाध्याय,मुरैना/मनीष राठौर,राजगढ़। ग्वालियर-चंबल में पंचायत चुनाव के दौरान उपद्रव हुआ है. जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. मुरैना के अंबाह के गूंजबंधा मतदान केंद्र से मतपेटी लूटने की कोशिश हुई है. जमकर पथराव और गोलियां चलने से तहसीलदार घायल हो गए हैं. ग्राम पंचायत के मल्हाओं का पुरा पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान के शक में एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने फायरिंग कर दी. जिससे एक की मौत हो गई. राजगढ़ जिले में 15-20 महिला पुरुष ने मिलकर बूथ लूटा है. पुलिस जवानों से मारपीट की गई है. पीठासीन अफसर को भी पीटा गया है. दबंग लोग सरपंच प्रत्याशी के समर्थक थे.
मतपेटी लूटने की कोशिश, हमले में तहसीलदार घायल
मुरैना जिले के अंबाह के गूंजबंधा मतदान केंद्र से मतपेटी लूटने की कोशिश हुई है. बदमाशों ने अधिकारी-कर्मचारियों पर हमला कर दिया है. उपद्रवियों ने मतदान दल सहित तहसीलदार के वाहन पर हमला किया है. जमकर पथराव की और गोलियां चलाई है. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिससे अंबाह तहसीलदार राजकुमार नागोरिया ने मतदान दल को बाहर निकाला. इस हमले में तहसीलदार, युवक छोटू घायल हुआ है. अंबाह जनपद के गूंज बंधा मतदान केंद्र क्रमांक 30 की घटना है. घायल तहसीलदार और युवक को अंबाह चिकित्सालय लाया गया है.
प्रत्याशी समर्थकों में फायरिंग, एक की मौत
वहीं अंबाह जनपद की बीलपुर ग्राम पंचायत के मल्हाओं का पुरा पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान के शक में एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने फायरिंग कर दी. बताया गया है कि यहां कुलदीप तोमर और राजू तोमर में सरपंच के लिए टक्कर है. राजू तोमर व उनके पक्ष के लोगों ने फर्जी मतदान के संदेह में फायरिंग कर दी. जिसमें कुलदीप सिंह तोमर के समर्थक विनोद पचौरी की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज तोमर व विजय तोमर गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
राजगढ़ में बूथ लूटा, मारपीट की और मतपत्र पेटी लेकर भगे दबंग
राजगढ़ के ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा में 15-20 लोग अचानक मतदान केंद्र में पहुंच गए. यहां उन्होंने पुलिस और पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की. फिर चुनावी सामाग्री लेकर वहां से भाग गए. जिस वजह से दोपहर 2 बजे से वोटिंग हो गई. रतन सिंह तोमर इंचार्ज का कहना है कि राजगढ़ के ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा मतदान केंद्र- रामपुरिया ( म, क्रं – 22 ) में दोपहर 1 बजे 15-20 लोग लठ्ठ और पत्थर लेकर आए थे. उन्हें पुलिस ने रोकना चाहा तो वे जवानों पर बरस पड़े.
इसके बाद वे मतदान वाले कमरे में गए तो उन्हें पीठासीन अधिकारी गणेश राज शर्मा ने रोकना चाहा, लेकिन दबंगों ने उन्हें पीटकर साइड बैठा दिया. आरोपी बैलट पेपर, मतदान पेटी और चुनावी सामाग्री लेकर वहां से फरार गए. एजेंट नाहर सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा के सरपंच प्रत्याशी शिव लाल मेहर (चुनाव चिन्ह गिलास) के लोगों ने यहां आतंक मचाया. क्योंकिं वे अपने हाथों से ही सारे वोट डालकर चुनाव जीतना चाहते थे. वहीं प्रधान आरक्षक आर एस भिलाला का कहना है कि इस भीड़ में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे. उन्होंने यहां तोड़फोड़ मचाई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक