Baloch Rebel Attack On Pakistan Army: पाकिस्तान (Pakistan) पर एक बार फिर बलूच विद्रोहियों का कहर टूटा है। ट्रेन हाईजैक के चंद दिन के अंदर बलूच लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) ने पाकिस्तान सेना (Pakistani Army) पर बड़ा फिदायीन हमला किया है। बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तान आर्मी की 8 बसों पर आत्मघाती हमला किया। पाकिस्तान सरकार ने बयान जारी कर सिर्फ 7 लोगों की मौत स्वीकार की। बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है।

यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हमला हुआ। इस हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं। सेना का काफिला शनिवार को ताफ्तान जा रहा था। इस काफिले में सेना की सात बसें और दो अन्य वाहन थे, जिन पर हमला किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, आईईडी से लदे हुए वाहन की सेना के काफिले की एक बस से टक्कर हो गई. यह आत्मघाती हमला था।
द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के काफिले पर नोशिकी में हमला हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरसीडी हाईवे पर सेना के काफिले पर हमला किया गया। यहां पहले सिलसिलेवार कई धमाके हुए और फिर भारी गोलीबारी हुई। इस हमले के बाद कई एंबुलेंस और सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया, जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
BLA का हमले को लेकर बड़ा दावा
बीएलए ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले की जिम्मेदराी ली। बलूच लिबरेशन आर्मी की फिदायीन यूनिट द मजीद ब्रिगेड ने नोशकी में आरसीडी हाईवे पर पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमला किया। इस काफिले में सेना की आठ बसें थी। इनमें से एक बस विस्फोट में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हमले के तुरंत बाद बीएलए की फतेह स्क्ववैड ने सेना की दूसरी बस को पूरी तरह से घेर लिया और उसमें सवार सेना के सभी सैनिकों को मार गिराया। इस तरह मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 90 हुई है।
BLA ने जाफर एक्सप्रेस को कर लिया था हाईजैक
बता दें कि बीएलए ने 12 मार्च को क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। इस ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे। संगठन ने पाक सरकार से बलूच नेताओं की रिहाई और बलूचिस्तान से पाक अधिकारियों को हटाने की मांग रखी थी। इसके लिए बीएलए ने शहबाज सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन पाक सेना ने बंधकों की रिहाई के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया और करीब 30 घंटे बाद दावा किया कि उसने सभी बंधकों को रिहा कर लिया है और इसमें शामिल 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया है।

बलूच लिबरेशन आर्मी चीफ बशीर जेब की गोली मारकर हत्या
इधर BLA चीफ बशीर जेब की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के प्रमुख की इराक में हत्या कर दी गई। यह बलूच लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) को बड़े झटके के समान है। जेब को 2018 में बीएलए की कमान सौंपी गई थी। प्रमुख बनने से पहले वह संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य थे। उनके नेतृत्व में बलूचिस्तान में बीएलए की गतिविधियां तेज हो गईं, जिससे पूरे क्षेत्र में इसकी मौजूदगी और प्रभाव बढ़ गया। यहां तक कि पाकिस्तान के बड़े नेताओं को भी स्वीकार करना पड़ा कि बलूचिस्तान पर से सरकार का नियंत्रण धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है।
गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक