Baloch Army Attack On Pakistani soldiers: बलूचिस्तान (Balochistan) की बलूच आर्मी ने एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों पर बड़ा अटैक किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दो अलग-अलग जगहों पर IED अटैक कर 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले हैं। ये दावा खुद बलूच आर्मी ने किया है। साथ ही पाकिस्तान के हुक्मरानों को संदेश दिया कि बलूचिस्तान की आजादी तक पाकिस्तान सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी।

यह भी पढ़ें:  ‘अगर मैं मर गई तो…,’ दिग्गज साउथ एक्टर बाला ने रचाई 4 शादी, मुझे प्रताड़ित कर रहे, तीसरी Ex वाइफ ने हॉस्पिटल के बिस्टर से लाइव आकर लगाए कई आरोप

बलूच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर बताया कि क्वेटा में बीएलए की स्पेशल यूनिट फतह स्क्वाड ने पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर IED अटैक किया। बलूच लिबरेशन आर्मी ने यह हमला अपनी इंटेलिजेंस इकाई ZIRAB के खुफिया इनपुट के बाद किया।  

यह भी पढ़ें: इमरान खान की कभी भी हत्या हो सकती है; पूर्व पाक पीएम बोले- मुझे कुछ हुआ तो आसिम मुनीर जिम्मेदार होगा

ZIRAB पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को लेकर जा रही बस को लगातार मॉनिटर कर रहा था। यह बस पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को कराची से क्वेटा लेकर जा रही थी। इस हमले में 27 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बस में कव्वाली गायक भी थे।

यह भी पढ़ें: भयंकर भूकंप से कांप उठी अमेरिका की धरती, अलास्का में 7.3 की तीव्रता से लगे झटकों ने सबकुछ हिला डाला, सुनामी का अलर्ट जारी, भारत के भी इस राज्य में देर रात कांपी धरती

कलात के हजार गांजी में भी दो को मारा, इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बड़ा नुकसान

बीएलए ने कहा कि ये कव्वाली कलाकार हमारे निशाने पर नहीं थे इसलिए इन्हें हाथ तक नहीं लगाया गया। इस बीच बीएलए ने कलात के हजार गांजी इलाके में एक और IED अटैक किया। यह हमला भी पाकिस्तानी सेना के वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। इस हमले में दो सैनिकों को मार गिराया। कलात में बीएलए के ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बड़ा नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने पहले 26 लोगों को गोलियों से भूना, फिर जश्न मनाते हुए की थी हवाई फायरिंग… पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद ने NIA को बताया रूह कंपा देने वाला सच

बलूच लिबरेशन आर्मी ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हमारी जंग जारी तब तक जारी रहेगी, जब तक बलूचिस्तान को आजाद नहीं करा लिया जाता। तब तक पाकिस्तान की सेना इसकी कीमत चुकाएगी।

यह भी पढ़ें: हवा में अटकी जान… 30 हजार फीट की ऊंचाई पर IndiGo Flight का एक इंजन फेल, दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर 18 सुरक्षाकर्मी भी मारा था

बता दें कि इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। इस दौरान ट्रेन में 440 यात्री सवार थे। लड़ाकों ने अपनी मांग मंगवाने के लिए पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना रही थी। इस घटना में लड़ाकों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m