लक्ष्मीकांत बंसोड,डौंडी। छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालोद जिले के डौंडी में कई दिनों से हाथियों का आंतक लगातार जारी है. बीती रात हाथियों का दल ग्राम जबकसा के रहवासी इलाकों में पहुंच गया और ग्रामीणों के घर को तबाह कर दिया है. जिससे वजह से ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए दहशत के बीच रतजगा करने को मजबूर हैं. आज सुबह डौंडी वन विभाग गांव पहुंचकर नुकसान की स्थिति का जायजा ले रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल बीती रात जबकसा गांव में घुस गए, जहां ग्रामीण मंगलू राम गोड़ के घर में तोड़फोड़ कर तबाह कर दिया है. मंगलू ने किसी तरह पड़ोसी के छत पर चढ़ कर अपनी जान बचाई. साथ ही जबकसा के ग्रामीण डोमन कोमरा की बाइक को हाथियों ने चकनाचूर कर दिया है. डोमन शाम को घर से खेत जाने के लिए निकला था, इसी दौरान हाथियों ने उस पर हमला कर दिया. किसी तरह वो जान बचाकर भागा, तो बाइक को कुचल दिया. इसके अलावा जबकसा के ग्रामीणों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.

इससे पहले डौंडी वन परिक्षेत्र के लिमहऊडीह गांव में गुरुवार को दंतैल घुस गए थे. हाथियों का दल गुरुर विकासखंड से होते हुए डौंडी के मंगलतराई, चिहरो और लिमहऊडीह क्षेत्र में ही विचरण कर रहा है. जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. कल ग्रामीणों के साथ डीएफओ सतोविता समाजदार और वन विभाग की टीम ने भी रतजगा किया था.