अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सासाइटी और समिति मिलकर किसानों की जेब में डाका डाल रहे हैं. किसानों से खाद का पूरा पैसा लेकर 7 किलो कम खाद दिया जा रहा है. मामले में अधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ?
यह पूरा मामला सिमगा विकासखंड के ग्राम दामाखेड़ा सोसाइटी का है. जहां किसानों को 30 किलो गोबर से बने वर्मी कम्पोस्ट खाद का पूरा पैसा जरूर लिया जा रहा है, लेकिन उन्हें बदले में 22 से 23 किलो ही खाद दिया गया है. इससे किसानों को एक बोरी में 7 किलो कम खाद मिल रहा है. साथ ही 70 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
यह मामला सामने आने के बाद अधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगा बचने का प्रयास कर रहे है. इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी ने जांच की बात जरूर कही, लेकिन मीडिया के सामने बाइट देने से इंकार कर दिया.
वहीं कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों की हित का ध्यान रखने वाली सरकार है. इस तरह का मामला सामने आया है, तो इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
- नहीं रहे Siddharth Shukla, बालिका वधु से मिली थी पॉपुलैरिटी
- छत्तीसगढ़ के ये SP ‘आईएसीपी अवार्ड 2021’ से होंगे सम्मानित, 6 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा यह अवार्ड
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक