रायपुर- बलौदाबाजार में पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मामला गर्मा सकता है। कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर सात सदस्यीय समिति के गठन का ऐलान किया।

जांच समिति का अध्यक्ष गुरूमुख सिंह होरा को बनाया गया है, जबकि जनकराम वर्मा, विद्याभूषण शुक्ला, शैलेष नितिन त्रिवेद, महेंद्र छाबड़ा, कुलदीप जुनेजा औऱ सुरेंद्र शर्मा को सदस्य बनाया गया है। जांच समिति पूरे मामले की जांच विस्तृत जांच करने के बाद उसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष कौ सौंपेगी।

दो दिन पहले बलौदाबाजार के व्यापारी जसवंत सिंह सलूजा की ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे यातायात प्रभारी धीरज मरकाम से विवाद के बाद मारपीट हुई थी।  पुलिस अधिकारी से मारपीट के बाद जसवंत सलूजा को थाना ले जाया गया था, जहां उसके साथ जमकर मारपीट किए जाने की खबर है। मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल सलूजा को पुलिस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

मामले ने तूल पकडा तो पुलिस महकमे ने कार्रवाई करते हुए यातायात प्रभारी धीरत मरकाम समेत ड्यूटी में तैनात 5 पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया था।