अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। ‘खाकी’ और ‘खादी’ का रुतबा ही अलग होता है. एक ऐसा मौका आता है, जब दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आया है. जहां कोतवाली थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों की ही जमकर क्लास लगा दी. दरअसल नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद थाने में सीएमओ की शिकायत लेकर पहुंचे थे. लेकिन उल्टा उनको ही फटकार लग गई. मामला ऐसे गरमाया कि थाने में ही टीआई और नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा. गर्म मिजाज थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब मामला कलेक्टर तक पहुंच गया है.

बलौदाबाजार नगर पालिका के अध्यक्ष चितावर जायसवाल, उपाध्यक्ष और पार्षदों ने सीएमओ, इंजीनियर समेत अधिकारियों पर मनमानी और नोटिस देकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. नाराज जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका के मुख्य गेट पर सुबह ताला जड़ दिया. जब नगर पालिका सीएमओ राजेश्वरी पटेल शहर से वापस कार्यालय लौटी, तो गेट पर ताला लटका मिला. जिसके बाद आक्रोशित सीएमओ अपने कर्मचारियों के साथ कोतवाली थाना पहुंच गई. फिर नगर पालिका अध्यक्ष भी अपने पार्षदों के साथ कोतवाली थाने शिकायत करने पहुंच गए. मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

कोतवाली थाने के अंदर बढ़ते भीड़ को देखकर थाना प्रभारी महेश ध्रुव आग बबूला हो गए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आवेदन देकर बाहर निकल जाने को कहा, लेकिन इतने में ही बात बिगड़ गई. जनप्रतिनिधि और टीआई के बीच जमकर बहस होने लगी. कोतवाली थाने के अंदर करीब घंटों तक विवाद चलता रहा. वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि बहस किस कदर बढ़ गया. टीआई ने नेताओं को सीधे बाहर जाने को कह दिया. जिसके बाद जनप्रतिनिधि आक्रोशित होकर एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए, जहां कलेक्टर से सीएमओ, इंजीनियर के कार्यों को लेकर शिकायत की. जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम के पास बैठकर मामले को रखने की बात कही है.

इस संबंध में नपा अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने कहा कि टीआई का यह दुर्व्यवहार निंदनीय है. जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा ने कहा कि टीआई हम लोगों से चोर डाकू के जैसे व्यवहार करते है. इस तरह का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के साथ उचित नहीं है. पार्षद रूपेश ठाकुर ने कहा कि सुबह उन्हें उपाध्यक्ष ने फोन कर बुलाया था, तब वो पहुंचे, तो देखा की नगर पालिका के दरवाजे पर ताला जड़ा हुआ था. पूछने पर बताया कि शहर में अतिक्रमण बढ़ रहा है और मेडम कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस पर सीएमओ तत्काल अतिक्रमण तोड़ने के लिए शहर की ओर रवाना हो गई. उन्होंने कहा कि अभी पता चला है कि मामला थाने तक पहुंचा और शिकायत हुई है. एफआईआर नहीं हुआ है.

नगर पालिका सीएमओ राजेश्वरी पटेल का कहना है कि अध्यक्ष और उनके साथी ही शहर में अतिक्रमण कर रहे है. नोटिस देकर अतिक्रमण तोड़वाने की बात कहते हैं, लेकिन जब उनके किसी चहेते का मामला आता है, तो कार्रवाई रोकने को कहा जाता है. इसी मामले को लेकर आज विवाद हुआ. क्योंकि आज भी जब अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तब उनके ही परिचित का भवन आ गया था. इसे लेकर ही इस तरह का माहौल बनाया गया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा नपा के दरवाजे पर ताला जड़ने के मामले में नगरपालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने कहा कि जनप्रतिनिधि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा रहे थे. जहां पर मुंशी बैठता है, वो वहां पहुंच गए थे और भीड़ जमा हो गई. इसलिए उन्हें बाहर जाने को कहा गया, कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है.

इस संंबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने सीएमओ और इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की है. इस मामले की जांच की जाएगी.