अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ के बेलारी गांव में खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान पतिराम केवट (35 वर्ष) पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले से किसान की हालत गंभीर बनी हुई है.
बिलाईगढ़ रेंजर संतोष चौहान ने बताया कि क्षेत्र में 16 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. जिसमें 14 एक साथ और 2 हाथी अलग है. इन्हीं 2 हाथियों में से एक हाथी ने किसान पर हमला किया है. गंभीर रूप से घायल किसान को प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया.
इसके साथ वन विभाग ने किसान के परिवार को तत्काल 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी है. विभाग घायल किसान का पूरा इलाज भी करवाएगी. किसानों के फसल रौंदे जाने पर उन्होंने आगे कहा कि निरीक्षण किया जा रहा है. उसका भी मुआवजा दिया जाएगा. किसानों से अपील की है कि खेतों की तरफ हाथियों की आमद को देखते हुए नहीं जाएं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक