बलौदाबाजार। कोतवाली थाना इलाके के डोटोपार गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस सड़क हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया है.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीनों युवक ग्राम चिचिरदा अपने रिशतेदार के घर मिलने गए थे. वापस लौटते समय डोटोपार गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक खून से लहूलुहान हो गए.
इस घटना में रोमनाथ निषाद की मौके पर मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल कलेश्वर निषाद का निजी अस्पताल और राजेन्द्र निषाद का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. तीनों युवक ग्राम रवान के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की खोजबीन में लगी हुई है.