रायपुर। कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए जैन युवक-युवतियों को जोड़कर हेल्पलाइन ग्रुप बनाया है. जैन हेल्पलाइन सेंटर फॉर कोविड (जेएचसीएफसी) ग्रुप के जरिए पूरे छत्तीसगढ़ में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. इसके अलावा भावना फाउंडेशन से भी लोगों की मदद की जा रही. जिसके जरिये जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. जैन हेल्पलाइन सेंटर फॉर कोविड (जेएचसीएफसी) इस संस्था में 16 फाउंडर मेंबर हैं, 40 वर्किंग कमेटी मेम्बर हैं और समान्य सदस्य 250 हैं.

 

कोरोना काल में लल्लूराम डॉट कॉम लोगों तक त्वरित समाचार पहुंचाने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा काम कर रहा है. इसी तरह डौंडीलोहारा के रहने वाले नमो लोढ़ा भी जेएचसीएफसी ग्रुप के सदस्य जरिए लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. वे बताते हैं कि जैन हेल्पलाइन सेंटर ने घर पर रहकर मोबाइल, इंटरनेट, फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब आदि माध्यमों से जैन हेल्पलाइन सेंटर फॉर कोविड ग्रुप बनाया है.

जेएचसीएफसी से राज्य के लगभग 250 जैन युवक-युवती जुड़े हुए हैं. इस ग्रुप ने अल्प समय में ही  4000 से अधिक जरूरतमंदों की सेवा की है.

संयोजक ने बताया कि लोगों की केवल राशन के जरिए ही नहीं बल्कि चिकित्सकों के जरिए भी जरूरी मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 18 से 20 जैन डॉक्टरों को गुप से जोड़ा गया है, जो मोबाइल के माध्यम से लोगों को हर तरह की चिकित्सकीय सलाह दे रहे हैं. चिकित्सकों के पास देशभर से मरीजों एवं उनके परिजनों के फोन आ रहे हैं. सभी निःशुल्क लाभ ले रहे हैं.

उन्होंने ने बताया कि रायपुर में घर पहुंच खाना, मेडिसीन, ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध कराने की कोशिश उनका समूह कर रहा है. बालोद जिले में ऐसी किसी को जरूरत हो तो मोबाइल नम्बर 9669566556 पर संपर्क कर सकते हैं. उनकी हर संभव मदद की जाएगी.